बरेली। कोंग्रेस के महा सचिव और बरेली प्रभारी यूसुफ अली तुर्क ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की और एक जुट होकर पार्टी की मजबूत करने का आह्वाहन किया उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी के हाथों को मजबूत करना है प्रियंका गांधी प्रदेश में बहुत काम कर रही है उनके निर्देश पर ही पार्टी को मजबूत करना है बरेली में सब बराबर है और आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को मजबूत करना है मीटिंग में चौधरी असलम मिया,सुप्रिया ऐरन ई अनीसअहंमद, बृह्मस्वरूप सागर, अब्दुल रहमान,राज शर्मा, प्रोफेसर अलाउद्दीन खान, अवनीश बक्शी टोनी, अनीस सकलैनी,राकेश सक्सेना, डॉक्टर मेहंदी हसन, अनुज गंगवार ,हरवीर सिंह बॉबी, मो हसन आदि उपस्थित रहे।