Bareilly News : बरेली हजरत कोड़ा शाह बाबा के दर से होती हैं लोगो की मुश्किलें दूर

बरेली। दिनक,19,8,19,को हज़रात कोड़े शाह बाबा के उर्से मुबारक की तकरीबात बाद नमाज़े फज्र ग़ुस्ल शरीफ से हुई

मज़ारे मुबारक पर संदल पेश कर सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया दिनभर मजार ए मुबारक पर चादर पोशी व गुलपोशी का सिलसिला जारी रहा इसी कड़ी चमन नियाज़ी के निवास रज़ा कालोनी से एक बड़ा चादरों का जुलूस दरगाह पहोच जहा चादर पोशी व गुल पोशी कर दुआए खैर की गई ।बाद नमाजे जोहर नातो मन कबत का नजराना पेश किया गया हाज़रीने महफिल को नजर का तबर्रुक तकसीम किया गया बाद नमाजे असर महफिले समा में दूरदराज से आए कव्वालो ने अपने-अपने अंदाज में ख्वाजा गरीब नवाज निजामुद्दीन औलिया सरकार वारिस ए पाक शाह नियाज़ बे नियाज़ हज़रात कोड़े शाह बाबा की रूहानी ज़िंदगी पर रोशनी डालते हुए नजराना ए अकीदत पेश किया फनकार मेहताब नियाजी ने रंग शरीफ का नजराना पेश किया 5:45 पर हज़रात कोड़े शाह बाबा के कुल शरीफ की रस्म अदायगी के बाद हजरत मोइनुद्दीन पाशा मिया निजामी ने उर्स में आये हुए सभी हज़रिनो व हिंदुस्तान में अमानो अमन कामयाबी सलामती के लिए खुसूसी दुआ की ।सचिव वसी अहमद वारसी ने शासन प्रशासन व नगर निगम का शुक्रिया अदा करते हुए दो रोजा उर्से से निजामिया के समापन की घोषणा की उर्स का सारा प्रोग्राम सरकार हसनी मियां की देखरेख में मुकम्मल हुआ इसी कड़ी में दरगाह के सभी खिदमतगारओं की दस्तारबंदी की गई , शिरकत करने वालो में यूसुफ इब्राहिम शीरोज सैफ कुरैशी आरफीन कुरैशी मिर्जा शाहब बेग मिर्जा मुकर्रम बेग तहसीन रज़ा सलमान शम्शी इसरार नियाज़ी सूफी शरीफ नियाज़ी अदि सही बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: