Bareilly News : बरेली: पंडित राधेश्याम कथा वाचक स्मृति समारोह का आज 25 को भव्य आगाज
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दी दो दिवसीय आयोजन की जानकारी
बरेली में दो दिनों तक सजेगा कला, साहित्य, ज्ञान, रंगमंच का अनूठा संगम
जीआईसी के स्मार्ट सिटी आडिटोरियम में गूंजेंगे पंडित राधेश्याम कथावाचक के साहित्य सुर
बरेली प्रकाण्ड विद्वान और संगीतमयी रामायण व विलक्षण साहित्य राधेश्याम रामायण के रचयिता पंडित राधेश्याम कथावाचक की जयंती इस बार 25 व 26 नवंबर को बरेली में मनायी जा रही है।
पूर्व आईएएस व पूर्व जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह की प्रेरणा से पंडित जी की स्मृति में पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति आयोजन समिति हर साल 25 और 26 नवंबर को उनकी याद में यह आयोजन करती है। इस बार जीआईसी के स्मार्ट सिटी आडिटोरियम में पंडित राधेश्याम जयंती का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।
पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से भव्य आयोजन की जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि 25 नवंबर शनिवार को शाम 4 बजे सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स स्मार्ट सिटी आडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
प्रथम दिन साहित्यकार हरिशंकर शर्मा को पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही साहित्यकार हरिशंकर शर्मा द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा।
तत्पश्चात राधेश्याम रामायण की गायन तर्ज पर पंडित विष्णु शर्मा अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। जिसके बाद युग तुलसी पंडित राधेश्याम कथावाचक विषय पर साहित्यकार डा प्रणव शास्त्री व्याख्यान देंगे। सांय 6:45 बजे से युगान्धर थिएटर बरेली के रंगकर्मी कलाकार अर्जुन प्रतिज्ञा नाटक का मंचन करेंगे।
समारोह के दूसरे दिन 26 नवंबर को अपराह्न 2 बजे से राधेश्याम रामायण में कर्तव्य बोध एवं सामाजिक न्याय विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। तत्पश्चात अनिल मिश्रा पंडित राधेश्याम के जीवन और समारोह पर आधार व्याख्यान देंगे।
उनके साथ प्रतिभागी के तौर पर मंच पर रमेश गौतम व हरिशंकर शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके बाद पंडित राधेश्याम कथावाचक और श्रीकृष्ण गुणानुवाद विषय पर एसी त्रिपाठी अपना व्याख्यान देंगे। सायं 4 से 5 बजे तक पंडित राधेश्याम कथावाचक की संवाद शैली विषय पर डा एनएल शर्मा, पूर्व आईएएस वीरेन्द्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सिंह वक्तव्य देंगे।
सायं 6 बजे से रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा राकेश रत्नाकर के निर्देशन में धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन सत्र सायं 7:30 बजे आरंभ होगा।
समापन समारोह के मौके पर भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व मेयर डा उमेश गौतम मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर न्यूज टुडे नेटवर्क होंगे।
प्रेसवार्ता में समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता, गिरधर गोपाल खंडेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार डा आशीष गुप्ता, डा स्वतंत्र कुमार, कुलभूषण शर्मा, फ्यूचर कालेज के निर्देश मुकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजीव बबूना, डा मोहित अग्रवाल, रचित अग्रवाल अंकुर, अग्रिम गुप्ता, अनिल अग्रवाल, घनश्याम दास खंडेलवाल, रणजीत पांचाले, मनीष अग्रवाल, पवन सक्सेना समेत मीडिया प्रभारी गौरव वर्मा मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन