Bareilly News:बरेली,हज यात्रियों के लिये फ्री मेडिकल कैम्प की इब्तेदा की पूर्वमंत्री अताउर्रहमान ने

बरेली,हज यात्रियों के लिये फ्री मेडिकल कैम्प की इब्तेदा की पूर्वमंत्री अताउर्रहमान ने

2020 के हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हज फ्री मेडिकल शिविर आज से शुरू हो गये हैं आजमनगर में लगे हज मेडिकल शिविर का उदघाटन बरेली हज सेवा समिति के पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने फीता काटकर किया,उन्होंने सभी हज यात्रियों को हज यात्रा में सलेक्शन होने पर मुबारक़बाद पेश की।

बरेली हज सेवा समिति के महासचिव ई नवाब अय्यूब हसन खाँ ने कहा कि हज साल की तरह इस साल भी हमारी कमेटी हज यात्रियों की सभी सहूलियते उपलब्ध करायेगी।

हज मेडिकल शिविर मोहल्ला आजमनगर स्थित सिद्दीकी क्लीनिक पर डॉ मुदस्सिर व डॉ ज़फ़र सिद्दीक़ी से प्रत:11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वहीं दूसरा मेडिकल कैम्प बिहारकला फलमंडी स्थित अमीन क्लीनिक पर डॉ शमीम अहमद खान से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक द्वारा आज़मीने हज के मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट निःशुल्क बनाये जाएंगे,हजयात्री सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मेडिकल सेवा के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9837232784,9259237481,8077324440 पर स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिये राब्ता कर सकते हैं।

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज यात्रा 2020 के आज़मीने हज की सहूलियत के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया हैं।बरेली में दो स्थानों पर हज यात्रियों की सुविधा के लिये निःशुल्क शिविर आयोजित किये गये हैं।

इस मौके पर पूर्वमंत्री अताउर्रहमान,नवाब अय्यूब हसन खाँ,हाजी ई अनीस अहमद खाँ, मोहसिन इरशाद,हाजी यासीन कुरैशी,आसिम हुसैन क़ादरी,अफ़ज़ाल बेग,जय प्रकाश भास्कर,हाजी ताहिर,हाजी उवैस खान,नजमुल एसआई खान,हाजी साकिब रज़ा खाँ,अहमद उल्लाह वारसी,हाजी मोनिस आदि उपस्थित रहे।

उधर बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने बताया कि हज यात्रियों के लिये रोडवेज स्थित कार्यालय से पे इन स्लिप प्राप्त कर सकते हैं हज यात्रा के लिये किन दस्तावेजों की ज़रूरत हैं उसकी मालूमात कर सकते हैं हेल्पलाइन नम्बर 7055921786,8476910786 पर भी जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: