Bareilly News : बरेली,2020 की हज यात्रा के लिये फॉर्म भरना शुरू
बरेली हज सेवा समिति ने हजयात्रियों की सहूलियत के लिये हज फॉर्म के लिये सेंटरो की घोषणा की,जारी किये हेल्पलाइन नम्बर
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने 2020 की हज यात्रा के लिये आवेदन लेना 10 अक्टूबर से शुरू कर दिये हैं जो 10 नवम्बर 2019 तक हज यात्रा हेतु आवेदन कर सकते है,हज आवेदन के लिये 300 रुपये फीस बैंक में जमा करनी होगी,और ब्लड ग्रुप को आवेदन में अंकित करना होगा,आवेदन पत्र साफ शब्दों में भरकर एक फोटो जिसकी बैकग्राउंड सफ़ेद हो फॉर्म पर चिपकर,पासपोर्ट की कापी,बैंक की पे-इन-स्लिप आदि को अपनी राज्य हज कमेटी को भेजना होगा।ऑफलाइन ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं।
हज फॉर्म इन स्थानों से प्राप्त कर सकते हैं।
1 बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद कार्यालय एबीसी इलेक्ट्रॉनिक पुराना रोड़वेज बरेली में दोपहर 12 से 7 बजे तक
2नजमुल एसआई खान,इस्माइल स्टेशनरी बिहारकला बरेली में दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक
3 मो आसिम हुसैन क़ादरी,ज़ारा ग्रुप ऑफ इंडिया ऑफिस,इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के बराबर में गली बरेली में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक नि शुल्क हज फॉर्म प्राप्त कर यात्रा से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।हेल्पलाइन नंबर 8476910786,7055921786 पर हज यात्रा आवेदन के लिये राब्ता कर सकते हैं।
बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई अनीस अहमद खां ने कहा कि आज़मीने हज अपने अपने पासपोर्ट बन ले ताकि हज के लिये आवेदन कर सके,हज सेवा समिति हर साल की तरह इस साल भी हजयात्रियों को बेहतर सहूलियते देगी।आज भी आज़मीने हज ने सेंटरों पर पहुँचकर हज यात्रा के फॉर्म हासिल किये और जानकारी प्राप्त की।