Bareilly News : जुडो हैंडबॉल प्रतियोगिता में बरेली का रहा दबदबा
बरेली। जुडो हैंडबॉलइंटर कॉलेज मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया जिस में शाहजहांपुर, बदायूं, और बरेली के इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया जुडो में शाहजहांपुर की लड़कियों को 3 मैडल मिले और 2 मैडल लड़को की मिले, बाकी सारे मैडल बरेली ने जीते, हैंडबॉल प्रतियोगिता में सीनियर में बरेली ने बदायूं को हराया, जूनियर में बदायूं ने बरेली को हराया जुडो का फाइनल 16, 17 ,18 को जी आई सी मैदान में होगा, प्रतियोगिता आयोजन में शाहिद रज़ा खान, नईम अहमद, मीरा सिंह, आदेश यादव, मेहरबान सिंह, सुंदर लाल, अनिल अग्निहोत्री आदि का सहयोग रहा