Bareilly News : बरेली बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या का किया विरोध, रासुका की मांग
बरेली । जनपद हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की नृशंस हत्या की तीव्र निंदा करते हुए हत्यारों पर रासुका की मांग करते हुए बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय में एडीएम प्रशासन सौरव दुवे को ज्ञापन दिया।
अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एडवोकेट ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अधिवक्ताओं के साथ आये दिन हो रहीं घटनायें एवं प्रताड़ना एक गंभीर विषय है।
इसे पूर्ण सख्ती के साथ अविलम्ब रोका जावे जनपद हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की नृशंस हत्या की तीव्र निंदा करते हुए हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार किए जाने व उनके विरूद्ध रासुका की कार्यवाही किए जाने व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति किए जाने की मांग करते है।
घटना के हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने से समस्त अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। बरेली बार एसोसियेशन मांग करती है आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में शेर सिंह गंगवार , अनुपम अग्रवाल , ललित कुमार सिंह , वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी , मोहम्मद नसीम सैफी , रोहित कुमार यादव , चमन आरा , जयपाल सिंह , ओम जय मृत्युंजय , प्रदीप कुमार सिंह , अमित सक्सेना आदि वकील मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़