Bareilly News : बरेली बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद की घटना का किया विरोध
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #ssp_gaziabad #dm_gaziabad #myogioffice #cmhelpline1076 #bareillykikhabar #bareilly_bar_association
बरेली बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद की घटना का किया विरोध
बरेली। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर सोमवार को बरेली बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद की घटना का विरोध करते हुए न्यायिक कार्य से अपने आप को मुक्त रखा और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एडवोकेट और वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आह्वाहन पर बरेली के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने बताया की 29 तारीख को गाजियाबाद में जिला जज द्वारा अमर्यादित कार्य किया गया और केस में सुनवाई के दौरान वकीलों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कराया गया और निहत्ते वकीलों पर बर्बरता पूर्ण हमला किया गया जिसका बरेली बार एसोसिएशन घोर विरोध करता है जिला जज के चेंबर में वकीलों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया गया हम यह मांग करते हैं कि दोषी पुरस्कारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए और घायल वकीलों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाए, इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट दायरकी गई है। ज्ञापन के दौरान कैलाश चंद्र गुप्ता , शेर सिंह गंगवार , अनुपम अग्रवाल , रोहित कुमार यादव , अंगन सिंह , जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल