Bareilly News बरेली बदायूं हाईवे पर हादसे में युवक के हो गये दो टुकड़े
बदायूं बरेली हाईवे पर सिरोही में पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक दो टुकड़े हो गये। हादसे के बाद उसके परिवार वालों ने हाईवे को जाम कर दिया।
ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। पथराव कर ट्रक और बस ओं के शीशे तोड़ दिये। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद लाठियां फटकार कर प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ा।
बदायूं में मीरा की चौकी बजरंग नगर का रहने वाला नितिन सैनी माली है। शनिवार सुबह फूल लेने के लिए देवचरा बाजार आया था। बाइक से लौटते वक्त पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर में बाइक सड़क से दूर जा गिरी। हादसे में युवक के दो टुकड़े हो गये। मामले की सूचना मिलने पर उसके परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने बाइक लकड़ी ईट पत्थर डालकर हाईवे जाम कर दिया। ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। हंगामा होने से पहले ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने पुलिस पर नोकझोंक करते हुए ड्राइवर को भगाने का आरोप लगाया । इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर हंगामा करने वालों को खदेड़ा।