मदनलाल पुत्र सियाराम निवासी थाना सीबीगंज जिला बरेली का रहने वाला है उन्होंने तहसील दिवस में बताया दिनांक 25 एक 2020 को मेरी जगह में ओमकार तेजपाल रवि भजनलाल ने जबरदस्ती घोड़ी बांधी जब मैंने मना किया तो घर में घुसकर मारपीट की मेरी पत्नी रेखा पुत्री स्वाति को घायल कर दिया उन पर डंडे चाकू से हमला कर दिया और जिला बदर हो चुके हैं गुंडा किस्म के लोग तीन घोड़ी जिनपर चढ़कर इलाके में गुंडागर्दी करते हैं इन लोगों के पास ना जाए तमंचा गोली भी है सारे इलाके में लोगों की दहशत है