Bareilly News: जज के ड्राइवर पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप बरेली
जज के ड्राइवर पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप बरेली
हसरत जहां पत्नी शाहिद उल्ला खान निवासी पुराना शहर जिला बरेली के रहने वाले हैं उन्होंने तहसील दिवस में बताया कसाई टोला चलानी रोड बरेली 11 महीने के लिए तेरा ₹100 प्रति माह के हिसाब से गुलाम साबिर पुत्र शरीफा निवासी सूफी टोला पुराना शहर बरेली को एक दुकान किराए पर दी थी 110 2015 को किराएदार ही समाप्त हो गई गुलाम साबिर ने दुकान का ताला डाल दिया झगड़े पर उतारू हो गए और कहने लगे मुझे 1 साल के लिए दुकान और चाहिए जब मैंने झगड़े से बचने के लिए 1 साल और किराए पर गुलाम साबिर को दे दी जब किराएदार ही समाप्त हुई तो मैंने अपनी दुकान कूलाम का बिल से वापस पानी तो झगड़े पर उतारू हो गए मोहल्ले के बड़े लोगों ने भी सो जाओ पढ़कर समझौता करा दिया 11 माह गुलाम साबिर किराएदार ही बढ़ा दी कि रायगढ़ समाप्त होने के बाद बोला था मेरी दुकान खाली करके कब्जा कलिया गुलाबी ने फर्जी कागज बना कर कब्जा कर लिया गुलाम साबिर पकड़ा गया और कहने लगा बरेली के जज साहब की कार चलाता हूं तुम सब को झूठा मुकदमा बनाकर जेल में सर्वाधिक दिनांक 28 11 2020 को समय लगभग 5:00 बजे गुलाम साबिर अपनी बहन के साथ मेरी दुकान पर आया और दोनों लोग मेरी दुकान पर वीडियो बनाने लगे मौके पर फहीम उल्ला खान अंसारी मैंने जब एतराज किया तो गुलाम साबिर बोला कि जज साहब का ड्राइवर हूं अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने तथा दुकान में लूट थोड़ा मुकदमा बढ़ाकर 13 लड़कों को फंसा दूंगा मुझे हत्या का भय दिखा कर मुझे ₹500000 की रंगदारी मांग करने लगे मैं गरीब महिला हूं इतनी बड़ी रकम गुलाम साबिर को रंगदारी देने में व्यस्त हूं गुलाम साबिर की बहन के आतंक से परेशान है गुलाम साबिर किसी भी समय मेरे साथ खड़ा कर सकता है मेरे लड़कों को फंसा सकता है इसकी शिकायत मैंने आज एटीएम से की है