Bareilly News:नसरीन पत्नी अरशद निवासी शास्त्री मार्केट कुतुब खाना निवासी बरेली ने एसएसपी बरेली से की शिकायत
नसरीन पत्नी अरशद निवासी शास्त्री मार्केट कुतुब खाना निवासी बरेली ने एसएसपी बरेली से की शिकायत
प्रार्थिनी नसरीन पत्नी अरशद मियां निवासी शास्त्री मार्केट बरेली कुतुब खाना कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली हूं पहले भी आपको प्रार्थना पत्र दे चुकी हूं जिसकी सुनवाई होने लगी है जिसका मुकदमा चालू हो चुका है लेकिन अब ऐसा हो गया है कि 15 दिन से प्रार्थिनी का पति अरशद मियां दूसरी बीवी के साथ लापता हो गया है अब प्रार्थिनी का पति खर्चा देने वाला ही गायब है मेरे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं और ससुर अहमद मियां ने दुकान खोलकर सारा सामान निकाल लिया है इस समय प्रार्थिनी बहुत मजबूर है और ससुर अहमद मियां सा शकीला बेगम नंद नगमा यह लोग मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं इस समय पैसे को परेशान हूं मुझे जल्दी न्याय दिलाया जाए