Bareilly news : बैंक पेंशनर कर्मचारियों की मीटिंग इलाहाबाद बैंक शाखा में आयोजित हुई
फेडरेशन आफ बैंक रेतिरीज एसोसिएशन बरेली यूनिट की आम सभा,इलाहाबाद बैंक ,सिविल लाइन्स में अनिल कुमार मेहरोत्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
29 अक्टूबर, और 10 नवंबर को माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने जो बैंक रिटायर्ड लोगों की पिछले 26 वर्ष से पेंशन लागू होने के बाद पेंशन अपडेशन न होने के कारण , और जो जब रिटायर हुआ उसे जो पेंशन मिली उसमें एक पैसे की भी वृद्धि नहीं हुई जिस कारण 25 वर्ष पूर्व महाप्रबंधक की आज रिटायर हो रहे क्लर्क से कम पेंशन है। इस दौरान सात वेतन समझौते हुए तदनुरूप सात तरह की पेंशन है। वित्त मंत्री की घोषणा के बाबुजुद भी पेंशन अपडेशन की प्रक्रिया मंद गति से चल रही है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !