Bareilly news : महिला के खाता से कट रहे है रुपये शिकायत की तो बैंक अधिकारियों ने महिला की नही करी मदद
बरेली थाना सुभाष नगर के मोहल्ला गणेश नगर की रहने वाली गुड्डी देवी पत्नी जगपाल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है
कि उसका बचत खाता सुभाष नगर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में है जिसका आज तक एटीएम एवं चेक बुक इशू नहीं कराई है फिर भी उसके अकाउंट से लगातार पैसा कट रहा है जोकि 2 अगस्त 2019 से अभी तक 38 हजार 163 रुपये कट चुके हैं पीड़ित ने बताया कि जब इस बारे में शाखा प्रबंधक से कहा गया तो उन्होंने यह नहीं बताया कि पैसा कट कर किस थाने में जा रहा है बल्कि अपना खाता बंद करवाने की हिदायत दे दी। पीड़ित ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती है एवं मजदूरी करके अपना परिवार चलाती है जिसको लेकर पीड़ित ने मामले की जांच करवा कर पैसा प्राप्त करवाने की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !