Bareilly news : सावन के महीने में मीट मछली की बिक्री पर प्रतिबंध
सावन के महीने में परशुराम सेना ने सड़क , मंदिरों की सफाई और मीट मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
बरेली। परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में नगर आयुक्त को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त से मांग की किस शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास अलखनाथ मंदिर , टिवरी नाथ मंदिर , बनखंडी नाथ मंदिर , मणिनाथ शिव मंदिर , धोपेश्वर नाथ मंदिर , आदि मंदिरों के आसपास साफ सफाई और जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए नालियों का पानी मंदिर के आसपास फेल जाता है । जो की सफाई की जाए और शहर में श्रावण मास को देखते हुए शनिवार से सोमवार तक मीट मछली अंडा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और ने कहा कि सावन का महीना बड़ा पवित्र महीना है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग जल अभिषेक कराने आते हैं और मंदिरों के आसपास सफाई इत्यादि की व्यवस्था ठीक से ना होने पर उनकी पूजा-अर्चना में बाधा आती है। किला हनुमान मंदिर के मुख्य महंत सोनेलाल शुक्ला ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि कला हनुमान मंदिर के सामने जलभराव से श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी हो रही है मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले दर्शन अभिलाषीयों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है मालूम हो कि 14 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहे हैं और किला मंदिर पर कांवरियों का ठहराव भी रहता है इस कारण उन्हें अनेक परेशानियों को झेलना पड़ सकता है मुख्य महंत ने नगर आयुक्तसे मांग की कि मंदिर के आसपास साफ-सफाई कर जलभराव की समस्या को हल किया जाए।
परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं में आशीष सिंह, राज कुमार गुप्ता, आयुष सैनी, बादल कुमार, सुधीर गुप्ता रवि नागर आदि उपस्थित रहे