Bareilly news : बाल्मीकि समाज समाजवादी पार्टी के साथ है
बरेली समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि आज बरेली वाल्मीकि चेतना यात्रा लेकर पहुंचे
जुगल किशोर वाल्मीकि ने बताया कि समाज का कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है पूरे प्रदेश में महंगाई की मार से आम आदमी त्रस्त है विशेष रुप से सफाई मजदूर परेशान है फिर से महीने का बकाया वेतन सरकार की ग्रांट में भारी कटौती की गई इसके नतीजे यह है कि हड़ताल शुरू हो गई है चाहे बदायूं हो कासगंज हो ठेकेदारी प्रथा के कारण लोगों के महीनों से वेतन बकाया है हमारी सरकार में एसएफसी बनाकर समय से वेतन और पेंशन का कार्य समाजवादी पार्टी ने किया वर्तमान की भाजपा सरकार ने ग्रांड में कटौती कर दी जिस कारण कर्मचारियों का वेतन बकाया है कोविड-19 ऐसी महामारी में समाज के लोगों ने मेहनत करके समाज को स्वस्थ वातावरण देने का कार्य किया मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि किसी के साथ कोई घटना घटेगी तो 50 लाख का मुआवजा मिलेगा मगर सफाई मजदूर वाल्मीकि समाज के लोग शहीद हुए इस कोरोना वायरस काल में और दुर्भाग्य है कि उनको किसी भी प्रकार की मदद भाजपा सरकार से नहीं मिली । इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव जुगल किशोर वाल्मीकि जिला अध्यक्ष अगम मौर्य महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी रविंदर यादव डालचंद वाल्मीकि एड नरेश पाल साधना मिश्रा डॉ अनीस बेग नूतन शर्मा गौरव जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !