Bareilly News : बलात्कारियों के पुतले को फाँसी देकर केंद्र सरकार से सजा की मांग की
बरेली राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा पटेल चौक पर हैदरावाद में हुई
डॉ प्रियंका की सामुहिक बलात्कार के बाद जलाकर की गई हत्या के विरोध में प्रतीकात्मक बलात्कारी का पुतला बनाकर बीच चौराहे पर फांसी दी गयी संगठन द्वारा ये मांग की गई इस तरह के अपराधियों को दामाद की तरह जेल में ना रख कर उन्हें तुरंत फाँसी की सज़ा दी जाए ताकि अपराधियो में भय व्यापत हो और इस तरह की घटनाओं की पुनरावर्ती न हो हमारी बहन बेटियां निर्भय होकर कहीं भी आ जा सकें इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्धाज , सचिव सौरभ शर्मा , कार्यसमिति सदस्य कौशल सारस्वत , आसुतोष सारस्वत , सचिन गुप्ता , रचित अग्रवाल , आलोक सक्सेना , अनिल मिश्रा , वीरू महतो ,नवीन गुप्ता , महिला सभा से निधि त्रिपाठी , नीमा भंडारी , दिव्या गुप्ता , अंकित पाठक , सोनू गुप्ता , संजय गुप्ता ,कमल जगवानी , गजेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे