Bareilly News : बजरंग सेना ने मुख्यमंत्री से गौ माता की सुरक्षा की मांग की
#allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #Ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #बजरंग_सेना_मुख्यमंत्री_से_गौ_माता_सुरक्षा_मांग_की
बरेली। सड़को पर घूम रही गौ माता को सड़कों पर टक्कर लग जाने के कारण घायल हो जाती है उनकी सुरक्षा को लेकर बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने राहुल त्रिवेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम एफआर को दिया।
राहुल त्रिवेदी ने बताया कि बरेली में गौमाता की स्थिति बहुत ही अधिक खराब है हजारों की संख्या में गौमाता सड़कों व गलियों में घूम रही हैं तथा आये दिन आने-जाने वाली गाड़ियों से टक्कर हो जाती है।
जिसे गौमाता बहुत बुरी तरह घायल हो जाती है कुछ लोग गौमाता की हत्या कर रहे हैं हम मुख्यमंत्री से मांग करते है की गौ माता की सुरक्षा की जाए खुले में घूम रही गौ माता को गौशाला में भिजवाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में राहुल त्रिवेदी , कुसुम लता शर्मा उर्फ रानी, अनुज पंडित, संजय शर्मा, कुलदीप सिंह , अरुण शर्मा , मोहनी शर्मा ,बिक्की कुर्मी आदि मौजूद रहे।