Bareilly news : बहुजन शक्ति करण संघ ने दहेज बंदी कानून को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यह समझाना होगा कि जाति और दहेज देशद्रोही सिद्धांत है और जाति और दहेज को उसी तरह नफ़रत करनी होगी जैसे हम आतंकवाद से करते हैं । ग्राम पंचायतों , स्कूलों , दफ्तरों , रास्तों , वाहनों में महिला उत्पीड़न कानून , SC / ST Act . ADHD कंट्रोल जागरूकता हर माह एक घंटा विशेष आयोजन करके जागरूकता लानी होगी । अतः महामहिम आपसे प्रार्थना है कि समस्त पंचायतों , शिक्षण संस्थाओं , दफ्तरों में जातिबंदी , दहेजबंदी और ADHD कंट्रोल जागरूकता के लिए हर माह एक घंटा कार्यक्रम करने का आदेश पारित करें , और भारत में आतंक का पर्याय बन चुके अस्पृश्यता , जाति व जातिप्रथा के नाम पर भेदभाव प्रत्येक दशा में यथाशीघ्र समाप्त कराने व मासूम इन्द्र कुमार मेघवाल की हत्या के दोषी को फांसी की सजा दिलाने की कृपा करें ताकि समाज / देश में फैली इस प्रकार की मानसिकता वालों को कड़ा संदेश मिल सके आपकी अति महान कृपा होगी