Bareilly News : बहु ने सास और ससुर को चप्पल से मारा
बरेली के थाना बारादरी के मोहल्ला हजियापुर निवासी प्रभुदयाल ने बताया
उनके लड़का सनी की पत्नी सीमा ने अपने ससुर प्रभुदयाल सास तारादेवी ,जेठ सुनील को चप्पल जूतों से पीटा और ससुर के ईंट सर में मार दी प्रभुदयाल ने सनी की बहु के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल कराया.