Bareilly News:बहु ने निकाला सास को सांस पहुंची एसपी दरबार
बहु ने निकाला सास को सांस पहुंची एसपी दरबार
बरेली जयंती देवी बेगम विधवा मुस्ताक अहमद निवासी सैदपुर खजुरिया थाना कैंट की रहने वाली है प्रार्थिनी एक विधवा बूढ़ी कमजोर महिला है उसके पति की मृत्यु आज से 10 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है प्रार्थिनी के 1 पुत्र इश्तियाक हुसैन था जिस का देहांत दिनांक 30 12 2018 को हो चुका है प्रार्थिनी के पुत्र इशाक ने अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती मुन्नी एक बेटी कीवा आयु लगभग 7 वर्ष को छोड़ा था इसके अलावा दो मिनी ट्रक यूपी 25 9485 व यूपी 25 854 छोड़ा था प्रार्थिनी की पुत्र वधू मुन्नी ने ने क्लेम इंश्योरेंस कंपनी से ₹670000 प्राप्त कर लिया है और चमड़ा में और पहले भी ले चुकी है और उसने अपनी सास को बाहर निकाल दिया