Bareilly News : बदमाशो ने मारी गोली बाप बेटे घायल
बरेली के थाना नबाबगंज के गांव अदकटा रब्बानी बेगम गांव में बदमाशों ने मारी गोली दो घायल पुलिस को दी तहरीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया
घायल तेजपाल ने बताया हमने लोन लेकर स्पेलर लगाया है गांव के पास रात को तेजपाल पुत्र जमुना प्रसाद , सूर्य प्रकाश पुत्र तेजपाल दोनों स्पेलर पर सो रहे थे तभी रात में 2 बजे 7से 8 बदमाश आये उन्होंने हमसे कहा पास में भोलेनाथ के घर का दरबाजा खुलबाओ मेने मना किया मारने लगे तभी मेने भोले नाथ का दरबाजा खुलबाने को अबाज दी भोलेनाथ की पत्नी दरबाजा खोलने से मना कर दिया उसके बाद बदमाशो ने बाप बेटे के गोली मार दी जिसमे तेजपाल ओर सूर्य प्रकाश घायल हो गया बदमाश गोली मार कर धमकी देते हुए भाग गए घायलो को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और थाना नबाबगंज पुलिस को तहरीर दी दी है