Bareilly News : जलभराव के कारण बदहाल अवस्था में पहुंचा बदायूं रोड
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- जलभराव के कारण बदहाल अवस्था में पहुंचा बदायूं रोड करगैना पुलिस चौकी क्षेत्र.. जानकारी के अनुसार जनपद बरेली के बदायूं रोड स्थित करगैना क्षेत्र में नाला निर्माण व टूटी फूटी गड्ढा युक्त जर्जर सड़क के कारण गत काफी माह से स्थानीय लोग जलभराव की समस्या से प्रतिदिन जूझ रहे हैं
यहां तक की बदहाल सड़क की मरम्मत कार्य अभी 2 महीने पहले ही हुआ था परंतु घटिया निर्माण सामग्री लापरवाही से रोड निर्माण कार्य कर ठेकेदार द्वारा अपना आर्थिक लाभ कमा लिया गया जहां चंद दिनों बाद ही यह सड़क फिर से एक से डेढ़ फिट तक के गड्ढे होने के कारण गुजरने वाले लोगों को अमूमन चोटिल करती नजर आती है संबंधित क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं घटित होना आम बात है हैरत की बात है मुख्य सड़क के एक ओर तो नाला पूर्ण रूप से चोक है और दूसरी ओर नया नाला बनने का कार्य अत्यधिक सुस्त रफ्तार में चल रहा है जिस कारण थोड़ी सी बरसात होने पर संबंधित क्षेत्र के लोगों के आगे निकलने बैठने की भारी दिक्कतें उत्पन्न होने लगती हैं हालांकि स्मार्ट सिटी में शुमार बरेली की यह बदायूं रोड तमाम नगर कॉलोनी आदि से सुसज्जित इलाका है जहां का कुछ भाग स्थानीय नगर निगम बरेली व संबंधित क्षेत्र का एक बहुत बड़ा रिहायशी इलाका ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत भी आता है स्थानीय शासन प्रशासन द्वारा बदायूं रोड करगैना क्षेत्र से संबंधित बुनियादी समस्याओं की अनदेखी समझ नहीं आती है जहां के सभी लोग हाल फिलहाल जर्जर अवस्था को प्राप्त मुख्य रोड पर जलभराव की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं