Bareilly News : नंदी पर सवार नगर भ्रमण को निकले बाबा महाकाल
बरेली।आज 2/08/2024 को गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बाबा महाकाल पालकी समिति के तत्वाधान में आयोजित बाबा महाकाल पालकी
यात्रा में देवाधीदेव बाबा महाकाल अपने नंदी स्वरूप धारण किये हुए भक्तों पर पालकी में सवार हो कर नाथ नगरी के ब्राह्मण को निकले।
अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल व महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बताया। कि यात्रा अपने परंपरागत पूर्ण निर्धारित मार्ग से पूर्ण हर्षोल्लास वैभव और दिव्यता के साथ श्री सेठ गिरिधेश्वर महादेव स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज बरेली धाम से सायं 4:00 बजे प्रारंभ होकर, शाहू गोपीनाथ, शिवाजी मार्ग ,बाँसों मंडी , सीकलापुर,रोडवेज से चौकी चौराहा ,बरेली कॉलेज से काली बाड़ी होते हुए अपने गंतव्य पर विश्राम हुई।
मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने जानकारी दी। कि बाबा महाकाल पालकी का शृंगार कलकत्ता से आए हुए कारीगरो ने किया। यात्रा में घोष, डीजे ,नासिक बैंड, संगीत कीर्तन मंडल ,शंख ,झंझ , चंदन टीम ,दमरु दलों ने लोगों मे उत्साह भरते हुए नाचने व झूमने पर मजबूर कर दिया।
साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राये पालकी यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। पंकज दत्त ने बताया शौर्य प्रदर्शन करते हुए मातृशक्ति एवं काशी से आये हुए। विशाल डमरू मुख आकर्षण का केंद्र है।
हिंदू समाज के सभी वर्गों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। पालकी यात्रा में, नीरू भारद्वाज ,प्रसून सिंह, विवेक मिश्रा ,अमित मिश्रा, मुकुल अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़