Bareilly News : बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शित किए एक से बढ़कर एक मांडल
बरेली। जीजीआईसी में आयोजित जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों से बढ़कर मांडल पेश किए।
विज्ञान प्रदर्शनी में छाकित्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच के आधार पर मांडल प्रदशितम किए। इसमें खासतौर पर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बरेली पीलीभीत बदायू शाहजहापुर लखीमपुर खीरी के दर्जनों स्कूलों के छात्र व छात्रांए ने हिस्सा लिया। जिला विज्ञान क्लब के इंचार्ज डा.रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंडलीय प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जिसका आयोजन अगले माह मेरठ में होगा। प्रदर्शनी में पीलीभीत के चिरौजीलाल सरस्वती विघा मन्दिर के कक्षा 9वी के छात्र अभय मिश्रा ने इलेक्ट्रानिक्स सेंसर युक्त मांडल का प्रदर्शन किया जो दिव्यांग के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। छड़ी की मदद से दिव्यांग आसानी से अपना रास्ता तमाश सकेगें्र। इसमें ऐसे संसर लगे है जोकि रास्ते में किसी भी वस्तु के आते ही यायरन बजने लगता है इससे पता चल सकेगा कि आसपास कोई वाहन या कोई़ है