Bareilly News : अज्ञात बाहन की टक्कर से युवक की मौत

बरेली के थाना शाही के गांव दुनका निवासी 28 बर्षीय मिथुन पुत्र वेदप्रकाश शाम को घर से गया था

किसी ने रात में दुनका पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी मिथुन की घटना स्थल पर मौत हो गई किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मोके पर पहुची पुलिस ने जांच शिनाख्त करना शुरू कर दी तभी मिथुन के परिवार का एक व्यक्ति आ गया उसमे परिवार बालो को बुलाकर शिनाख्त की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा