Bareilly News : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
सी एम ओ ने किया झंडी दिखाकर रैली की रवाना।
बरेली। आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया ,ये रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी , इसअवसर पर सी एम ओ ने जनता की संबोधित करते हुये कहा कि समाज मे मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ती जारही है जिसका कारण पारिवारिक वातावरण, काम का बोझ, और बदलती कार्य शेली हैऔऱ लोग तनाव में आकर आत्महत्या करलेते हैइस बार की थीम आत्म हत्या से लोगों को कैसे बचाया जा सकता है किसी को परिवार में कोई दिक्कत या परेशानी आती है और वह मानसिक रोग की तरफ बढ़ता जारहा है तो ऐसे में जिला अस्पताल की मानसिक रोग इकाई में मौजूद डॉक्टर से सलाह ले सकते है ।आज ज़िला अस्पताल में मानसिक रोग से संबधित एक कैम्प का भी आयोजन किया गया जिस में डॉक्टर आशीष कुमार ने बड़ी संख्या में रोगियों की देखा और निदान किया,काउन्सलर खुश अदा ने मानसिक रोगियों को परामर्श दिया।