Bareilly News :विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल से निकली जागरूकता रैली
कैंप लगा कर की गईं मरीजों की जांच,बचाओ के बताए तरीके।
बरेली।आज विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गईं इस रैली में गंगा शील स्कूल ऑफ नर्सिंग,विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग,ज्योति कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज,जिला अस्पताल नर्सिंग स्कूल,एनसीसी कैडेट ने भाग लिया ये रैली जिला अस्पताल स रवाना हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी,इस रैली को सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला ने झंडी दिखा कर रवाना किया,इस अवसर पर जिला अस्पताल म एक कैंप का भी आयोजन किया गया जिस में मरीजों की शुगर की जांच हुई और डॉक्टर मयंक शुक्ला द्वारा मरीजों को मधुमेह सेबचाओ के बारे में बताया गया। ज़िला अस्पताल की मानसिक रोग इकाई के प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार ने मानसिक रोगों के बारे में मरीजों को बताया।कार्यक्रम में डॉक्टर अशोक कुमार,डॉक्टर आलोक चन्द्र, पी एस आनंद, राना बी,अरविंद कुमार,मो फरहान,राजीव कमल आदि का सहयोग रहा।