Bareilly News : टीबी की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी – डॉ ज्ञानेंद्र गुप्ता
बरेली (अशोक गुप्ता )- गंगाशील अस्पताल में गुरुवार को विश्व टीवी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेंद्र गुप्ता ने की
उन्होंने कहा कि टीवी उन्मूलन के लिए जनता में जागरूकता बहुत जरूरी है जब तक हम लोग जागरूक नहीं होंगे टीवी को जड़ से समाप्त करने में बहुत समय लगेगा भारत सरकार 2025 में पूरे देश से टीवी उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्प है और उसी दिशा में गंगाशील अस्पताल में टीवी के रोकथाम के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि गंगाशील अस्पताल में टीवी के मरीजों के लिए विशेष ध्यान रखा जाता है और उन्हें उचित सलाह भी दी जाती है डॉ ज्ञानेंद्र गुप्ता ने बताया की अगर हम किसी मरीज में टीवी के लक्षण देखते हैं तो उसकी तुरंत जांच करवाते हैं जांच में टीवी की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा दी गई दवाओं का इस्तेमाल करते हुए उससे निशुल्क दवा दी जाती है उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज को 2 हफ्ते पुरानी खांसी हो या 2 हफ्ते पुराना बलगम हो दोपहर बाद शरीर टूटता हो सोते समय पसीना आता है सीने में दर्द रहता हूं हल्का हल्का बुखार रहता हो तो उसकी टीवी को संदिग्ध मानते हुए उसकी जांच करवाई जाती है उसके बलगम की जांच होती है उसके एक्स-रे की जांच होती है और पुष्टि होने पर इलाज किया जाता है एक मरीज 10 लोगों को टीवी लगा सकता है इसलिए परिजनों को भी मैं सलाह देता हूं यदि उनके परिवार में किसी को टीवी हो जाए तो उसके खांसने छींकने का प्रवेश करते हुए उसको नाक पर रुमाल रखकर सीखने की सलाह दें और समय-समय पर उसकी जांच करवाते हुए उसका इलाज करवाएं डॉ गुप्ता ने बताया कि वर्ल्ड टीबी डे वह महत्वपूर्ण दिन है इसमें पूरे विश्व में लोगों को टीवी के प्रति सचेत किया जाता है और शपथ भी ली जाती है कि हम टीवी को जड़ से उखाड़ फेंकने में डॉक्टरों का सहयोग करें सरकार का सहयोग करें और लोगों को बताएं कि टीवी कोई जानलेवा बीमारी नहीं है बल्कि इसका इलाज संभव है और लोग ठीक भी हो रहे हैं यदि इसी दिशा में हम आगे बढ़ते रहे तो एक न एक दिन हमारा जिला और हमारा देश टीवी से मुक्त हो जाएगा इस अवसर पर गंगाशील अस्पताल में आए मरीजों को वहां के स्टाफ ने टीवी के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम चलाया और मरीजों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी । बाईट डॉ ज्ञानेंद्र गुप्ता