Bareilly news : ऑटो टेम्पू रिक्सा चालक ने लगाया ऑटो एजेंसी व आरटीओ विभाग के अफसरों पर आरोप
बरेली ऑटो टेम्पू रिक्सा चालक कल्याण सोसायटी रजि0 बरेली ने लगाया ऑटो एजेंसी व आरटीओ विभाग के अफसरों पर लगाया शहर की यातायात व्यवस्था को चरमराने में मिलीभगत का आरोप व ऑटो एजेंसी द्वारा ग्राहकों से अतिरिक्त कीमत बसूलने का आरोप ।
बरेली ऑटो टेम्पो रिक्शा चालक कल्याण सोसायटी रजि0 सोसायटी के महासचिव गुरुदर्शन सिंह व अध्यक्ष अकीलद्दीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि बरेली के थाना सीबी गंज के परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित ए0के0सी0 बर्ल्ड ऑटो एजेंसी के सेल्स मैनेजर द्वारा खून पसीने व मेहनत की कमाई गई गरीबों की रकम खर्च कर उनको ड्रायविंग के नए कार्य की योजना में चूना लगाते हुए सीएनजी द्वारा संचालित ऑटो की कम्पनी द्वारा नियत की गई कीमत से अधिक चार्ज बसूल रहे है वही महीनों चक्कर कटबा रहे है , जिसके चलते मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने बाले गरीबो में रोष है
सोसायटी का शिष्टमंडल ने आज ऑटो एजेंसी पहुंच कर उक्त सेल्स मैनेजर की शिकायत करते हुए कानूनी कार्यवाही की बात कहते हुए विगत दिनों में बिक्री किये गए तमाम ग्राहकों से लिये गए अतिरिक्त रुपयों की बापसी की मांग करते हुए भविष्य में ऐसा पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेताबनी दी
वहीं बरेली सम्भागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों और ऑटो एजेंसी मालिक पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बताया कि जब परिवहन विभाग से देहात परमिट जारी है तब उक्त ऑटों का कलर पीला क्यों नही है समस्त ऑटो सिटी परमिट बाले कलर में क्यों शहर में दौड़ रही हैं जिससे शहर में यातायात की व्यवस्था बिगड़ रही है ,शिष्टमंडल ने आगामी दिनों में होने जा रही परिवहन भिभाग व यातायात पुलिस सहित ओरो यूनियंबकी होने बाली बैठक में शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था का मुद्दा जोरशोर से उठाएंगे।