ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने पार्किंग के विरुद्ध जिलाधिकारी को दिया संबोधित ज्ञापन बरेली
बरेली शहर में ऑटो रिक्शा टेंपो चालकों के लिए कोई भी पार्किंग स्थल नहीं है सिर्फ बरेली जंक्शन को छोड़कर जिसकी वजह से आए दिन सवारी चढ़ते उतरते वक्त नो पार्किंग चालान कर दिए जाते हैं ऑटो टेंपो चालकों के लिए पूरा शहर नो पार्किंग जोन में बना हुआ है बरेली जंक्शन पर जो भी ऑटो टेंपो ई रिक्शा सवारी छोड़ने आते हैं उनसे ठेके के नाम पर ₹30 जबरन वसूली की जाती है ऑटो टेंपो मालिक बीमारी व कर जाल में फंसने के कारण अपने ऑटो टेंपो को नोटरी एग्रीमेंट पर भेज देते हैं जिन लोगों ने ऑटो खरीदे हैं जब भी परिवहन विभाग में परमेंट नवीकरण कराने के तमाम तरह की जाती हैं पर वन विभाग के अधिकारी परमिट रद्द करने को धमकी देते हैं टेंपो ऑटो चालकों के लिए सवारी चढ़ाने उतारने के लिए पार्किंग स्थल बनाए जाएं ठेके के नाम पर हो रही अवैध वसूली को तत्काल रोक लगाई जाए जाति के नाम पर रोक लगाई जाए विक्रेता के नाम ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र मौर्य वेद प्रकाश हरिशंकर रहीस शहीद अहमद मदन कश्यप करण सुधीर पाल अजय संजीव उपस्थित रहे