Bareilly News : ऑटो चालक ने लगाई फाँसी संदिग्ध परस्तिथियो में मौत
बरेली के थाना सुभाषनगर के तपेश्वर नाथ मंदिर के पास निवासी
सुनील कुमार श्रीवास्तव पुत्र जय किशन ने रात फाँसी लगा कर जान दे दी सुनील की पत्नी बच्चे 3 तारीख को मैके बहेडी गए हुए थे घर मे सुनील और उसकी मां दो लोग थे मर्तक सुनील की माँ ने बताया रात को शराब पीकर घर आया खाना खाने के बाद बोला मेरा गला दबा दो माँ बोली ऐसी बात क्यों करता है उसके बाद कमरे में गया औऱ फाँसी लगा ली माँ ने कमरे के दरबाजे को बजाया कोई आवाज नही आई मां ने खिड़की में देखा तो सुनील फाँसी लगा चुका था फंदे पर लटका हुआ था मां ने सोर मचाया सभी पड़ोसी इकठ्ठे हो गए पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा