Bareilly news : सौतेली मां बनी लड़की की दुश्मन किया मारने का प्रयास
बरेली l माधुरी गुप्ता पुत्री श्री महेश चन्द्र गुप्ता निवासी डिफेन्स कालोनी एयर फोर्स गेट नैनीताल रोड थाना इज़्ज़तनगर ज़िला बरेली में निवास करती है ।
2- यह कि घटना दिनांक 07.12.2018 को समय करीब 1:30 बजे से 2 बजे के बीच प्रार्थिनी की सौतेली मॉ सीमा सक्सेना व उसके सगे पुत्र हेमन्त सक्सेना ने घर दरवाजा बन्द करके प्रार्थिनी का गला दबाकर जान से मारने की नियत से प्रयास किया । परन्तु प्रार्थिनी के चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी के आ जाने पर बड़ी मुश्किल से प्रार्थिनी ने इन दोनो की गिरफ्त से अपने आप को बचाया तथा प्रार्थिनी ने अपना मोबाईल पड़ोसी के द्वारा मंगवाया और घटना की सूचना तुरन्त प्रार्थिनी ने चौकी बैरियर नं 0 1 इज्जतनगर पर लिखित तहरीर में दी जिसकी फोटो प्रार्थिनी ने अपने मोबाईल से ली थी । 3- यह कि इसके बाद भी चौकी वालो ने ना तो प्रार्थिनी का मेडिकल करवाया और ना ही विपक्षीगणो के विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही की और प्रार्थिनी द्वारा दी गई लिखित तहरीर को ही गायब कर दिया गया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !