Bareilly News : ATM केश वेन ने मारी टक्कर किसान की मौत
ATM केश वेन ने मारी टक्कर किसान की मौत
बरेली थाना भोजीपुरा के गांव जाफर पुर निवासी सत्यपाल की बाइक में एटीएम की केश वेन ने सत्यपाल की बाइक में टक्कर सत्यपाल गम्भीर रूप से घायल हो परिजन सत्यपाल को लेकर बरेली के जिला अस्पताल पहुचे इलाज के दौरान सत्यपल की मौत हो गई पुलिस ने गाड़ी को पकड़ ली है म्रतक के भाई ने बताया सत्यपाल की ससुराल गांव रुस्तमपुर थाना शीशगढ़ में है रक्षाबंधन पर पत्नी बच्चे मैके गए थे सत्यपाल ससुराल बच्चो को लेने गया था विदा से पहले बोला पेट्रोल पम्प पर जाकर तेल डलवा लू तेल लेकर बापस आ रहा एटीम केश वेन ने टक्कर मार दी अस्पताल में मौत हो गई