Bareilly News : 60 साल की उम्र में मिलेंगे 3 हज़ार रुपया प्रति माह
बरेली। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन, योजना का कार्यक्रम आज कैंट डाक खाना स्थित उप श्रम आयुक्त बरेली मंडल बरेली में किया गया। जिसमे अंतर्गत असंगगठीत क्षेत्र जिसमे फेरी वाले, रिक्शा वाले, घरेलू श्रमिक, किसान, धोबी आदि को योजना के बारे मे निम्न तरह की जानकारी दी।
जानकारी देते हुए बताया कि साठ वर्ष की आयु वाले लोगो को इस योजना के तहत मासिक पेंशन तीन हज़ार रुपया दिए जाने का प्राविधान है। महीप सिंह श्रम परिवर्तन अधिकारी ने बताया कि 18 साल से 40 साल तक के लिए लोगो के किये स्कीम शुरू की गई है जब वह 60 साल के हो जाते है तो उनकी सुरक्षा के लिए ये स्कीम आई है। पहले सिर्फ सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए ये स्कीम लेकर आती थी लेकिन अब ये स्कीम असंगगठीत लोगो के लिए है। उन्होंने बताया कि जन सुबिधा केंद्र पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है जिदमे बैंक की पास बुक की और आधार की फ़ोटो कॉपी जमा करनी है साथ ही एक बार बायो मैट्रिक भी करनी जरूरी है । प्रति माह 50 रुपए से लेकर 200 तक रुपया जमा करने है। इसके बाद 60 साल की उम्र में सरकार द्वारा हर महीने 3000 रुपया की पेंशन मिलेगी।