Bareilly news : दरगाह शाहदाना वली पर,अदा की गई ख्वाजा गरीब नवाज़ के ,809, मै कुल शरीफ की रस्म अदाए गी
बरेली,आज दिनक,19,2,21, को हर साल की तरह इस साल भी दरगाह शाहदाना वली पर बाद नमाज़े फजर कुरान खानी से हुई शुरुवात।
ख्वाजा गरीब नवाज़ के कुल शरीफ की रस्म का आगाज़ हुआ दरगाह परिसर में अकीदतमंदो का जान सैलाब रहा हिन्दलवली ख्वाजा के रंग में सराबोर हुए,नात खाओ ने नात ख्वानी से लोगो के दिलो को छू लिया सुबह 11:30 बजे ख्वाजा गरीब नवाज के कुल की रस्म अदा की गई जिस में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खा ने मुल्क में अमनो अमन भाई चारे कोरोंन वायरस के खात्मे के लिए खुसीसी दुआ की,मो सलीम रज़ा ने गरीब नवाज़ की शान में सलातो सलाम पेश किया तेरा दर है वह दर गरीब नवाज जहां बनते हैं बिगड़े मुकद्दर गरीब नवाज कुल के बाद,वसी अहमद वारसी ने हज़रिने मेफिल को लागर का तबरुक तस्किम किया कुल शरीफ मै शिरकत करने के लिए दरगाह पर सुबह से ही लोग आ गए थे कुल का इन्तेज़ाम देख ने वालो में शीरोज सैफ कुरैशी,मिर्ज़ा शहाब बेग, युसुफ इब्राहिम,अकरम वारसी, सलमान शमशी,मिर्ज़ा मुकर्रम बेग, वसी अहमद,परवेज़ खा,मो रफी,ज़र्दब सबरी,अब्दुल सलाम नूरी,शानू गोसी,हनीफ़ मिया, आसिफ सकलैनी,शरीक अहमद, बब्लू खां,जावेद खान,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहए।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट