Bareilly News : खगोलिए घटनाओ वैज्ञानिक हेतु नक्षत्रशाला महत्वपूर्ण – विधायक
*वरिष्ठ समाजसेवी नगर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार एडवोकेट एवं विथरी चैनपुर विधायक प्रतिनिधि हिमांशु मिश्रा बॉटनी हेड डॉ आलोक खरे ने किया शुभारंभ*
*विज्ञान एवं प्रौघोगिकी परिषद उ० प्र० लखनऊ के निर्देशन मे जिला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा कार्यक्रम मोबाइल नक्षत्रशाला भ्रमण विज्ञान एवं प्रौघोगिकी जागरूकता एवं प्रतियोगिताएं एस एस वी इन्टर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर बरेली में दिनांक 18 11 2018 को नगर विधायक प्रतिनिधि अनिक कुमार एडवोकेट व समाज सेवी हिमांशु मिश्रा बरेली कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आलोक खरे ने संयुक्त रूप से सचल नक्षत्र शाला का फीता काटकर शुभारंभ किया मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल विधायक चैनपुर चैनपुर ने कहा कि खगोलीय घटनाएं के वैज्ञानिक समाधान हेतु नक्षत्र शाला द्वारा महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार एडवोकेट हिमांशु मिश्रा ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी के चयनित प्रतिभागियों राघव श्रेया करिश्मा को पुरस्कृत किया जिला समन्वयक प्रकाश जी का डॉरवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि नक्षत्र शाला 1 माह के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर वैज्ञानिक जागरूकता दी जाएगी मृदुल अवस्थी देशराज अवध किशोर दीक्षित ने नक्षत्रों की जानकारी दी विपुल मिश्रा श्रीश शर्मा राहुल श्री कृष्ण पाठक शिवम कुमार दीपक वर्मा शीशपाल आदि का प्रशंसनीय योगदान रहा साकेत सुधांशु ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अध्यक्षता प्रेम प्रकाश शर्मा ने की संचालन डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया*