Bareilly news : बुलट सवार को हटाने के लिए कह दिया इतने में ही गाली गलौज शुरू की फिर कर दी फायरिंग
बरेली थाना प्रेमनगर क्षेत्र के चाहबाई में उस वक्त अफरातफरी मच गई जिस वक्त जाम को लेकर वहाँ फायरिंग हो गई।
हमलावर बाइक छोड़कर फरार हो गए वहीं घटना दूर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चाहबाई के रहने वाले रचित जौहरी पुत्र स्व गोपाल कृष्ण जौहरी ने बताया कि वह घर पर आ रहे थे तभी भगवान दास मिष्ठान के पास रामलाल घी वालों के तिराहे पर जाम लग रहा था तभी गलत तरीके से खड़े बुलेट सवार को बाइक हटाने के लिए कह दिया इतने में ही बाईक सवार ने पहले गाली गलौज शुरू की जो बाद में हाथापाई में बदल गई इतने में गई बुलेट सवार ने तमन्चे से हवाई फायरिंग कर दी जिससे वहाँ मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई। हमलावर ने दोबारा तमंचा लोड किया और तमंचा लेकर पैदल ही बाइक लेकर बोला चक्की वाले कि तरफ बढ़ गया पर बाइक स्टार्ट न होने पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पड़ा था वहां मौजूद लोगों ने 112 पर कॉल करके बाइक को थाने पहुँचवा दिया और आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !