Bareilly News : एशियन गेम्स-भारतीय जूनियर महिला स्विमिंग स्पर्धा में कृति अग्रवाल स्वर्ण से चार कदम दूर

#एशियन_गेम्स #कृति_अग्रवाल #स्वर्ण_से_चार_कदम_दूर

कृति अग्रवाल स्वर्ण से चार कदम दूर

हांगझू  प्रेटृ : एशियन गेम्स में भारतीय जूनियर महिला स्विमिंग स्पर्धा में बरेली कि “वृति अग्रवाल” ने 800 मीटर स्विमिंग स्पर्धा में पांचवा स्थान प्राप्त कर ते हुए- भारत के साथ-साथ बरेली का नाम रोशन किया ,वही भारत के लिए स्वर्ण लाने में चार कदम दूर रह गई, “भारतीय उद्योग व्यापार मंडल”- बरेली के “अध्यक्ष” विकास अग्रवाल के नेतृत्व में व्यपारियों ने वृति अग्रवाल के महानगर कॉलोनी निवासी विनोद अग्रवाल ( बाबा)- नीलम अग्रवाल( दादी) का सम्मान किया- पत्रकारों से बात करते हुए विनोद अग्रवाल जी ने बताया की वृति बिटिया ने देश के साथ-साथ बरेली का नाम रोशन किया है ,

और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह भारत के लिए सोना लेकर आएगी , सम्मान समारोह में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के विकास अग्रवाल (अध्यक्ष), अभय अग्रवाल (महामंत्री) सुरेंद्र अग्रवाल (मीडिया प्रभारी) अनुज गुप्ता( जिला युवा अध्यक्ष) विक्की बग्गा महानगर युवा अध्यक्ष ) कुमार गौरव (महानगर उपाध्यक्ष ) देवेंद्र सिंह मनु – (महानगर उपाध्यक्ष ) देवेंद्र पाल सिंह -विक्की साहनी -प्रवेंद्र पाल सिंह-विपिन गुप्ता- धीरेंद्र गंगवार (सीबीगंज इकाई अध्यक्ष) रिशभ अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: