Bareilly news : आशाओं ने अपने भुगतान को लेकर ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- हम आशा संगिनी का भुगतान काफ़ी रुका हुआ है जो निम्नवत है । 13- उतंबर और जनवरी माह में दस्तक विशेष सर्विलांस अभियान का भुगतान नहीं हुआ है ।
2-500 रु प्रति आशा व संगनी का 24 माह का 12000 रू का भुगतान नहीं हुआ है । 3 – बिड का हो संगनी का 500 और आशा का 1000 रु जो भुगतान होता है वह भी किसी किसी में आठ महीने से भुगतान नहीं हुआ है । 4- इलेरिया व मलेरिया का भुगतान नहीं हुआ है । 5- सरकार द्वारा 750 से 1500 किए गए जोकि जनवरी से लागू है उसका भुगतान नहीं हुआ है । 6 – कुछ ब्लाकों में संगनी के मोबाइल का रिचार्ज कई महीने से नहीं हुआ है । 7- ब्लाकों में आशाओं को मोबाइल का वितरण नहीं हुआ है १३. जब भुगतान के संबंध में ब्लॉक के अधिकारियों से बात की जाती है तो अधिकारीराण कह देते हैं सर बहुत ही खेद का जिषय है कि भुगतान के सम्मान्ध में पूर्व में भी कार्यालय क चिकित्सा अधिकारी बरेली में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन कोई भी कार्यवाही मन्नों हुई है अतः महोदय से अनुरोध है कि सभी ब्लाकों में भुगतान के संबंध में जांच कमरे के बाद अध्यक्ष • आशा संगिनी संघ परेली उत्तर प्रदेश 8057993596 6397042456 भुगतान कराने की कृपा करें I