Bareilly news : कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के बैनर तले असथाई करमचारि

कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के बैनर तले आज बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग और 162 असथाई करमचारियों के विंनियमितिकरण की मांगों के लिए आज 26 वें दिन आंदोलन जारी रहा

आज आंदोलन को बहुत ज़न समर्थन मिला है , कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा और सचिब हरीश मौर्य आज एक दिवसीय अनशन पर रहे , जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि आंदोलन हमारा लंच टाइम में चल रहा था लेकिन आज किसानों के समर्थन और अपनी मांगों के लिए एक दिवसीय अनशन हमलोगों ने किया है ,किसानों के आंदोलन को हम समर्थन करते हैं , जरूरत पड़ी तो मैं भी वॉर्डर पर जाऊंगा , आखिर किसान हमारा अन्नदाता है , आज किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी डॉ रवि नागर जी धरने पर अपने साथियों के साथ आये और समर्थन दिया , समाज वादी शिक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव डॉ टी एस चौहान ने भी समर्थन दिया है , समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष और नेता गौरव सक्सेना जी ,विक्रांत सिंह ने काफी साथियों के साथ आकर समर्थन दिया , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता डॉ रविन्द्र यादव जी ने भी आकर समर्थन दिया है , आज कई परमानेंट करमचारियों ने भी समर्थन दिया है , जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि अव कारवां बन रहा है जल्द ही आंदोलन तेज किया जाएगा , हम कर्मचारी 2 फरवरी को एक पैदल मार्च शाम 5 बजे को रामपुर गार्डन से सेठ दामोदर स्वरूप पार्क जाएंगे जहां एक सभा के बाद कार्यक्रम सम्पन्न होगा , आज धरने के संचालन को राजकुमार जी ने किया ,धरने पर रामु ,रामपाल ,राजाराम, बली अहमद बच्ची देवी ,आशा देवी ,जयवीर गंगवार ,जयप्रकाश पाठक ,मुकेश ,दयाशंकर ,दीपक ,गंगा प्रसाद , रमेश ,जगदीश कश्यप , राकेश कुमार ,कुलदीप ,नीरज , रविन्द्र सहारा , शैलेश कुमार मिश्रा , अरशद खान , आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।।

 

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: