Bareilly news : खाना बनाते समय कारीगर जला जिला अस्पताल में भर्ती कराया :
बरेली रिसेप्शन के प्रोग्राम में खाना बना रहे कारीगर ऊपर से गिरने से जल गया , उसके साथी सोभित कारीगर ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया नन्हे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
थाना प्रेम नगर के मोहल्ला चाहबाई निवासी नन्हेलाल पुत्र बंशीलाल बुधवार की रात को चहबाई में संकट मोचन मंदिर के पास रिशेप्शन था , रिशेप्शन का खाना बना रहा था। कचौड़ी निकालते समय इसके ऊपर घी गिर गया जिससे नन्हेलाल जल गया । नन्हेलाल को उसके साथी कारीगर सोभित ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया , नन्हे लाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है