Bareilly News- बरेली में कांग्रेस के चुनाव का सर्वे करने पहुचे – एम टी अंसारी
बरेली भारतीय राष्ट्रीय कान्ग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एम टी अंसारी को कि एनसीपी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आल इण्डिया कौमी तन्जीम के सदस्य अपने पीरो मुबाद ताज़ारिया र अ की दरगाह पर हाज़री देकर चादरपोशी की । और काग्रेस पार्टी की जीत के लिये कान्ग्रेस पार्टी के इक्तेदार में आने व देश की आवाम की खुशहाली की व कोरोना माहमारी च ओमीकोन से देश की आवाम को हिफाजत की दुआ की । जो दिल्ली से लखनऊ व लखनऊ से बरेली राजनैतिक माहोल का सर्वे करने आये जिन्होंने बरेली दौरे पर कान्ग्रेस के प्रत्याशियों के बारे में जनता की राय ली जिसकी रिपोर्ट उनको कान्ग्रेस मुखिया को देनी है उसी के बाद कान्ग्रेस के बरेली में नो विधानसभा पर फाईनल प्रत्याशी उतारे जायेंगें ।
उन्होंने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि देश में जो राजनैतिक माहोल चल रहा है । उससे देश को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है । बेरोजगारी , महेंगाई , व लूट खसोट , चोरी डकैती , जनता से की जा रही भृष्ठाचारी छूट चरम सीमा पर है जनता तिराही -तिराही कर रही है कोरोना की मार झेल रही देश की जनता खास कर उप्र की जनता का बहुत बुरा हाल उप्र सरकार छोटे छोटे योजनाये चलाकर जनता से चालान व टैक्स व महेंगाई कराकर जनता से मोटी रकम टूट रही है । जिनमे रोजाना ही जनता की राहगीरो की मुसाफिरों की जाने जा रही है ।
उन्होंने कहा कि वह तीन दिन के बरेली दौरे पर है वह तीन दिन बरेली की नौ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर प्रत्याशी के प्रति जनता के रूखा का सर्वे कर रहे है । उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता एक जुट होकर अब कान्ग्रेस को उ ०५० मे व देश मजबूती के साथ लाये और आपस में एक जुट होकर कांग्रेस के साथ आये ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !