Bareilly news : जावेद हबीब को गिरफ़्तार कर लाईसेंस रद्द किया जायें
जावेद हबीब को गिरफ्तार कर लाईसेंस रद्द किया जायें : सैलून एसोसिएशन
पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में आयोजित एक ब्यूटीशियन सैमिनार में जावेद हबीब ने बड़ौत की महिला पूजा गुप्ता के बालो मे थूक कर अपमानित करने का जो कार्य किया है , सैलून एसोसिएशन बरेली उनके उस कृत्य की कड़ी निन्दा करता है और यह मांग करता है कि जावेद हबीब को तत्काल गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया जायें 1 सार्वजनिक कार्यक्रम में किसी महिला के सिर में थूकने के इस कृत्य से पूरे देश की महिलाये अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है , मातृ शक्ति का इस तरह का अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । सैलून एसोसिएशन बरेली ने बरेली के जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया , महिला आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन भेजकर शासन से यह मांग की कि जावेद हबीब को दण्डित किया जायें , साथ ही साथ समूचे उत्तर प्रदेश में भविष्य में उनके होने वाले हर सेमिनार करने पर रोक लगायी जायें ताकि सैलून और ब्यूटी पार्लर व्यवसाय को बदनाम होने से बचाया जा सके । इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष तेज बहादुर नंदवंशी के साथ रणधीर श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव आमिर सलमानी खलीक अहमद सलमानी रमेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !