अर ए सी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव फेसबुक पर आधारित रचना आपत्तिजनक स्थिति पर भड़के कार्यकर्ता
बरेली रज़ा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से शिकायत की फेसबुक पर जैकी तिवारी नाम के व्यक्ति ने आला हजरत के बारे में गंदी गंदी गालियां लिखी इसकी छाया प्रति लिपि संलग्न करते हुए जैकी तिवारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की सईद सिब्तेनी सुपुत्र अब्दुल् अमीन नूरी निवासी मोहल्ला कोट पुराना शहर ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा कायम करने की मांग की है हाफिज इमरान रजा हाफिज सलीम रजा, अहमद रजा,लतीफ कुरैशी, कारी मुशर्रफ , अहमद हलीम , मौलाना अब्दुल हबीब खा , , राजू बाबा , राशिद खा, आदि ने कोतवाली में प्रभारी निरक्षक पंकज वर्मा को ज्ञापन देकर मुकदमा कायम करने की अपील की है।