Bareilly news : अधिकारी को तमंचा दिखाकर मांगी छुट्टी की मंज़ूरी , मुक़दमा दर्ज
बरेली विधुत विभाग के दफ्तर के बाबू ने शराब के नशे में मचाया धमाल , हाथ मे खुलेआम नाजाजयज तमंचा लेकर टारगेट बनाया बड़े अधिकारी को ,
मामले में मुकदमा दर्ज जांच कर कार्यवाही के आदेश । बरेली में विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता दफ्तर में तैनात एक बाबू में छुट्टी न मिलने के कारण जमकर शराब पी उसके बाद छुट्टी न देने बाले अधिकारी पर तमंचा तान कर किया घण्टों ड्रामा , इस ड्रामे के बाद दफ्तर में अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया आक्रोशित बाबू ने यह सब सीसीटीवी कैमरे न होने का हवाला देकर अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी । मामला बरेली के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार के दफ्तर में लिपिक पद पर तैनात पुष्पेंद्र कुमार ने अपने अधिकारी से बीते दिनों बगैर बताए छुट्टी पर रहने के बाद बापस आने पर छुट्टी हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसको अधिशासीअभियंता मुकेश कुमार ने अनियमितता के कारण अस्वीकृत कर दिया गया , इससे बौखलाए लिपिक ने जमकर शराब पी ओर तमंचा लेकर अभियंता मुकेश कुमार के कमरे में घुस गया और उनपर जान से मारने की धमकी देते हुए तान दिया ,घटनाक्रम देख अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई आननफानन में अन्य लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी ,पुलिस ने नशे में धुत्त कर्मचारी की हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की बात कही ।
बाईट अधिशासी अभियंता
बाईट — एसपी सिटी रबिन्द्र कुमार
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !