Bareilly News:हज आवेदन की तिथि बड़ी 23 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें।
हज आवेदन की तिथि बड़ी 23 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें।
17 दिसंबर ऑनलाइन हज आवेदन करने की अंतिम तिथि थी जो पूरी हो गई थी जिसको फिर से बढ़ाकर 23 दिसम्बर 2019 कर दिया गया हैं।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आज आवेदन करने के लिए हज यात्रियों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है जो हज यात्री पिछली तिथियों में आवेदन नही कर सके हैं वो अब 23 दिसम्बर 2019 तक आवेदन ऑनलाइन कर सकते है हज कमेटी ऑफ इंडिया ने तीसरी बार तिथि बढ़ाई है|
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने भारत सरकार व हज कमेटी ऑफ इंडिया से मांग करते हुए कहा कि हज आवेदन की घटती संख्या पर विचार करे और हज फॉर्म को ऑनलाइन साथ ऑफलाइन भी करे ,हज यात्रा पर बड़ ती महँगाई पर अंकुश लगाए हज यात्रा सस्ती करे जीवन मे एक बार हज करने की पाबंदी को भी हटाये जिससे आज़मीने हज की संख्या में बढ़ावा होगा।