Bareilly News : गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बरेली 13 अक्टूबर। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी (समारोह) रेनू सिंह ने बताया है कि ‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘ हेतु ऐसे महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा आवेदनकर्ता भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान रहा हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार ना दिया जा चुका हो।
उन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम/द्वितीय एवं समस्त उपजिलाधिकारी से कहा है कि ‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘ हेतु शासन के दिशा निर्देशानुसार समुचित संपन्न कराते हुये प्रश्नगत प्रस्ताव दिनांक 30 सितम्बर 2024 से पूर्व प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़