Bareilly News : माटी कला शिल्पकारी के आवेदक समस्त प्रपत्रों के साथ 26 अगस्त को साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों
बरेली, 25 अगस्त। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु आवेदकों को सूचित किया है कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला कौशल विकास योजना से संबंधित लाभार्थियों का चयन जनपद स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से दिनांक 26 अगस्त, 2023 को समय पूर्वान्ह् 11ः00 बजे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 35 यू/4ए रामपुर बाग, बरेली में चयन समिति की बैठक आहूत की गयी है। अतः माटी कला शिल्पकारी के आवेदक समस्त प्रपत्रों के साथ चयन हेतु निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन