Bareilly news : पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
बरेली थाना बहेड़ी निवासी ग्राम मुड़िया नबीबख्श ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
मदन कुमार रस्तोगी पुत्र राम किशोर रस्तोगी ने आरोप लगाते हुए कहा मेरे घर में चोरी हो गई है जिसमें लग रखें डेढ़ लाख रुपए ताला तोड़कर चुरा लिए अपने भाई संजय व पुत्र पूछने पर मारपीट जान से मारने की धमकी दी उन्हें शक है मेरे पुत्र ने चोरी की है थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई न्याय की गुहार
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !